डाक विभाग द्वारा आम जनमानस को घर-घर जाकर दिया जा रहा है पैसा

जौनपुर। अधीक्षक डाकघर जौनपुर मण्डल ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम हेतु जनपद में चल रहे लाक डाउन के दौरान भारतीय डाक विभाग द्वारा आम जनमानस को उनके घर-घर जाकर किसी भी बैंक का पैसा एईपीएस के माध्यम से निकासी करके दिया जा रहा है, इस सम्बन्ध में प्रत्येक दिन चयनित मोहल्ले में जाकर प्रत्येक घर-घर में भी किसी भी बैंक का भुगतान इण्डिया पोस्ट पेमेण्ट बैंक के माध्यम से किया जा रहा है। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रो ं में भी शाखा डाकघरो के माध्यम से प्रत्येक कार्य दिवस में भी एईपीएस के माध्यम से ग्राहको के खाते का भुगतान दिया जा रहा है। चूँकि इस सप्ताह आने वाले शनिवार 25 अपै्रल 2020 को चतुर्थ शनिवार होने की वजह से बैंक में आम जनता का कार्य नहीं हो पाएगा, अतः आम जनमानस की सुविधा एवं सहायता हेतु जनपद के प्रधान डाकघर एवं समस्त उपडाकघर 24 अप्रैल 2020 को सुबह 08ः00 बजे से कार्य करेगे एवं किसी भी बैंक खाते का भुगतान इण्डिया पोस्टबैक के माध्यम से करेगें। ग्राहको की सुविधा हेतु प्रधान डाकघर में 05 स्पेशल काउण्टर एवं उपडाकघर जौनपुर कचहरी में 03 स्पेशल काउण्टर भुगतान हेतु खोले जाएंगे। साथ ही साथ जनपद के समस्त शाखा डाकघरो द्वारा भी निर्धारित कार्य दिवस मंे पैसे का भुगतान करेंगे। समस्त माननीय जनप्रतिनिधि, समस्त ग्राम प्रधान, समस्त बीडीसी गण, नगरपालिका परिषद के सम्मानित सभासद गण को भी अवगत कराया है कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा क्ठज् के माध्यम से जनधन येाजना, मनरेगा मजदूरी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना इत्यादि योजनाओ के लाभार्थी भी जिनकी धनराशि किसी भी बैंकखाते में आ रही है उस धनराशि का भुगतान भारतीय डाक विभाग के इण्डिया पोस्ट पेमेण्ट बैंक के माध्यम से नजदीकी डाकघर से प्राप्त किया जा सकता है। इस सम्बन्ध में अवगत कराया जाता है कि जनपद में प्रधान डाकघर, 49 उपडाकघरों एवं 348 शाखाओं डाकघरों यह सुविधा प्रदान कर रहे हैं।

Related

news 1861595829780338130

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item