पारा चढ़ने से सताने लगी गर्मी

जौनपुर। अब धीरे धीरे पारा ऊपर की तरफ बढ़ रहा है। मौसम ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है और गर्मी बढ़ने लगी है। बस राहत इस बात का है कि लॉकडाउन की वजह से तमाम लोग घरों में हैं, जिस वजह से उन्होंने गर्मी के प्रकोप से अपने को बचा रखा है। लॉकडाउन की वजह से प्रदूषण तेजी के साथ कम हो गया है। आसमान साफ-साफ दिखाई दे रहा है। वाहनों पर सुबह उठ कर जो धूल और गर्दा साफ करना पड़ता था वह अब दिखता ही नहीं है।  मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अधिकतम तापमान 42 डिग्री के आसपास पहुंचने की संभावना है। जैसे जैसे सूरज अपने शबाब पर आएगा, तापमान अपने रिकार्ड को तोड़ने की कोशिश करेगा। लॉकडाउन से शहर की हवा साफ हो गई है। आसमान साफ हो गया है। वाहनों का आवागमन लगभग बंद है। ईंट-भट्टा सहित औद्योगिक इकाइयां भी बंद हैं, इन सबका नतीजा शहर की प्राणवायु पर अच्छा दिखाई दे रहा है। प्रदूषण अपने न्यूनतम आंकड़े पर है।

Related

news 1356702436434586334

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item