पारा चढ़ने से सताने लगी गर्मी
https://www.shirazehind.com/2020/04/blog-post_762.html
जौनपुर। अब धीरे धीरे पारा ऊपर की तरफ बढ़ रहा है। मौसम ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है और गर्मी बढ़ने लगी है। बस राहत इस बात का है कि लॉकडाउन की वजह से तमाम लोग घरों में हैं, जिस वजह से उन्होंने गर्मी के प्रकोप से अपने को बचा रखा है। लॉकडाउन की वजह से प्रदूषण तेजी के साथ कम हो गया है। आसमान साफ-साफ दिखाई दे रहा है। वाहनों पर सुबह उठ कर जो धूल और गर्दा साफ करना पड़ता था वह अब दिखता ही नहीं है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अधिकतम तापमान 42 डिग्री के आसपास पहुंचने की संभावना है। जैसे जैसे सूरज अपने शबाब पर आएगा, तापमान अपने रिकार्ड को तोड़ने की कोशिश करेगा। लॉकडाउन से शहर की हवा साफ हो गई है। आसमान साफ हो गया है। वाहनों का आवागमन लगभग बंद है। ईंट-भट्टा सहित औद्योगिक इकाइयां भी बंद हैं, इन सबका नतीजा शहर की प्राणवायु पर अच्छा दिखाई दे रहा है। प्रदूषण अपने न्यूनतम आंकड़े पर है।