कोरोना से मुक्ति के लिए हुआ हवन पुंजन
https://www.shirazehind.com/2020/04/blog-post_707.html
जौनपुर। कोरोना से बचने के लिए गांव-गिरांव में तमाम लोग ईश्वर की शरण में विश्वास के साथ पहुंच रहे हैं। ऐसा ही कुछ शुक्रवार को शाहपुर स्थित मां भवानी मंदिर पर देखने को मिला। जहां गांव के कुछ लोगों ने शारीरिक दूरी बनाकर व मास्क लगाकर मंदिर परिसर में देश को सुरक्षित करने के लिए हवन-पूजन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने शारीरिक दूरी बनाकर हवन किया। गांव के लोगों की इस मंदिर पर अपार आस्था है। यही वजह है कि संकट की इस घड़ी में गांव के चौरा माता को भी पूरे जतन से पूजा जा रहा है। पूजा-पाठ करने के बाद गांव की महिलाओं ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए चारों दिशाओं में धार दहेड़ी दी। इस दौरान पचरा गाकर मां को रिझाया भी। हवन-पूजन में रामचंद्र तिवारी, उर्मिला, गायत्री देवी, जयत्री देवी, रीता, लालदेई, प्रेमा आदि ने बताया कि हम लोगों ने खुद की सुरक्षा का ध्यान दिया। इस महामारी से राष्ट्र को मुक्त करने के लिए मां से प्रार्थना की। रामचंद्र तिवारी, संजय तिवारी, संतोष तिवारी आदि मौजूद रहे।