पुलिस ने छापेमारी कर मदरसे के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली

जौनपुर। मीरगंज  क्षेत्र के एक मदरसे में बाहरी जमातियों के चोरी-छिपे पनाह लिए होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मंगलवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर मदरसे के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। सभी स्थानीय लोग भी बाहर निकले। किसी बाहरी के न मिलने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। मामले को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को दोपहर खुद एसपी ने थाने पर आकर जांच-पड़ताल के साथ ही छापेमारी के बारे में जानकारी ली। कुछ ग्रामीणों ने थाने पर सूचना दी थी कि मदरसे में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से आकर कुछ तब्लीगी जमाती छिपकर पनाह लिए हुए हैं। इनमें यदि कोई कोरोना वायरस संक्रमित हुआ तो पूरे इलाके में संक्रमण फैल सकता है। इससे ग्रामीण दहशतजदा हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए थाने के एसआइ संदीप शर्मा ने पुलिस जवानों के साथ रात आठ बजे मदरसे में छापेमारी की। मदरसे में करीब दर्जन भर लोग खाना बनाते मिले। पूछताछ में सभी ने खुद को मीरगंज का निवासी होना बताया। संतुष्ट होने पर पुलिस लौट गई। कार्रवाई से संतुष्ट न होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी। हकीकत जानने के लिए बुधवार को दोपहर करीब दो बजे एसपी अशोक कुमार खुद थाने पर धमक पड़े। उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत और छापेमारी के बारे में करीब आधे घंटे पूछताछ की। थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश भी दिया। इस दौरान मछलीशहर के सीओ अवधेश शुक्ला व कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय भी मौजूद रहे।

Related

news 7407728536464591508

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item