कोरोना को समूल नष्ट करने में अपना सक्रिय योगदान दे रहे हैं
https://www.shirazehind.com/2020/04/blog-post_539.html
जौनपुर। राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में महाविद्यालय के स्वयंसेवक, स्वयंसेविकाए वैश्विक महामारी कोरोना को समूल नष्ट करने में अपना सक्रिय योगदान दे रहे हैं। इस निमित्त लोगों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने,लोगों में मास्क वितरित करने,सेनेटाइजर, साबुन प्रदान करने तथा लोगों को अपने घरों में रहने के लिए जागरूक कर रहे हैं,साथ ही यह अपील भी कर रहे हैं कि यदि आपके घर,गांव,कस्बे आदि में किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखते हो तो शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए नंबरों पर सूचना अवश्य दें। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष कुमार पांडे ने बताया कि अभी तक स्वयंसेवक, स्वयंसेविकाओं के द्वारा,मानसी अग्रहरी,कपिल देव सोनकर,रोहित विश्वकर्मा,धर्मेंद्र प्रजापति एवं कर्मठ स्वयंसेवक सत्यम सुंदरम मौर्य राजपथ प्रतिनिधि नई दिल्ली सहित सभी स्वयंसेवी द्वारा अब तक 283 आरोग्य सेतु ऐप,50 सैनिटाइजर तथा 250 मास्क लोगों के बीच सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए यह पुनीत कार्य संपन्न किया गया है।
वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ विजय प्रताप तिवारी,कार्यक्रम अधिकारी डॉ रागिनी राय कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्याम सुंदर उपाध्याय स्वयंसेवक स्वयंसेविकाओं को निरंतर प्रेरित कर रहे हैं।