लाकडाउन पालन ही सच्ची देशभक्ति

जौनपुर। सम्प्रति वैश्विक संकट की इस घड़ी में  सत्यनिष्ठा से लाकडाउन और सोसल डिस्टेंस का पालन हीं सच्ची उपासना और देशभक्ति है। उक्त बातें प्रभारी निरीक्षक सरपतहां विजय कुमार चैरसिया ने रमजान के त्योहार को लेकर थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक के दौरान कही। मुस्लिम वर्ग के प्रबुद्ध लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रमजान का पर्व संयम,त्याग और समर्पण का प्रतीक है।  रमजान के इस पवित्र महीनें में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुये सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर अपने घरों में रहकर हीं रोजा, इफ्तार तथा नमाज अदा करके रमजान का पर्व मनायें। लाकडाउन के पालन के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि लाकडाउन में सोसल डिस्टेंस का पालन करने से हीं हम कोरोना महामारी के संकट से ऊबर सकते है। आज देश के प्रति समर्पण और त्याग की भावना हीं  हम सबका नैतिक कर्तव्य है,इसके लिए  लाकडाउन की परिधि में रहते हुए  हमें ईश्वर को साक्षी मानकर असहायों और गरीबों की मदद करनी चाहिए। सरकार लोगों को आवश्यक सुविधाएं देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। पुलिस अहर्निश आपकी सेवा और सुरक्षा में तत्पर है। भ्रम और अफवाह से बचें, किसी तरह की समस्या हो तो हमें तत्काल सूचित करें। फेसबुक,ट्विटर और वाट्सएप पर आपत्तिजनक या भ्रामक पोस्ट न करें। लाकडाउन और सोसल डिस्टेंस का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक राम विलास,उपनिरीक्षक नागेश्वर शुक्ला,   सरायमोहिउद्दीनपुर चैकी प्रभारी विवेक कुमार तिवारी, कमलेश कुमार,राम नारायण गिरी,सुधीर कुमार तथा  मुस्लिम समाज के कई क्षेत्रीय प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे।़

Related

news 6768857387732748963

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item