आंधी पानी ने मचाई तबाही , एक की मौत


जौनपुर । शनिवार की तेज गति से आई आंधी पानी ने भारी तबाही मचाई है , इस घटना में एक की जान चली गई । कई मकान छप्पर धराशायी हो गए ।
जानकारी के अनुसार सरैया गांव निवासी बृजभूषण तिवारी हनुमानगंज बाजार में मकान बनाकर परिजनों के साथ रहते थे, शनिवार की देर रात अचानक आई आंधी तूफान के दौरान मकान के बाहर बने टीनशेड उड़ने की आवाज सुन कर मकान के अंदर सो रहे पौत्र शुभम बाहर निकला और टीन शेड में सो रहे अपने दादा को उठाने के लिए जैसे ही पहुंचा था कि अचानक टीनशेड धराशाई हो गया। जिससे बृजभूषण तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए, आनन-फानन में परिजन उपचार के लिए भदोही के निजी अस्पताल ले जा रहे थे जहां रास्ते में उनकी मौत हो गई।
वहीं पौत्र शुभम को भी चोट आई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व परिजनों के बीच हुए पंचनामा के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी श्याम दास वर्मा ने बताया कि टीन शेड की दीवाल गिरने से अधेड़ की मौत हुई है, शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया गया हैं।

Related

news 8246093458652692483

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item