तथाकथित पत्रकार भ्रामक खबर छाप रहे है: रमेश मिश्रा , सुनिए वीडियों में क्या कहा विधायक ने
https://www.shirazehind.com/2020/04/blog-post_504.html
जौनपुर। कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव के लिए विधायक बदलापुर समेत चार विधायको द्वारा निधि से दी गयी धनराशि वापस लेने की खबर मीडिया मेें प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद एमएलए रमेश मिश्रा ने मीडिया को ही कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि कुछ तथाकथित पत्रकार भ्रामक खबर छाप रहे है। विधायक ने कहा कि हम लोगो ने पहले वगैर किसी गाइड लाइन के ही आगे आकर अपने निधि से दस लाख,बीस लाख रूपये दिया था। उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सभी विधायको से एक करोड़ रूपये देने को कहा था। जिस पर मेरे द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पूरे एक वर्ष की निधि ही कोरोना वायरस के लिए देने का प्रस्ताव भेजा था। मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2020-2021 की विधायक निधि स्थगित कर दिया। जिसका हम लोग स्वागत किया है। जब पूरे वर्ष की निधि इस कार्य में लगा दिया गया है तो दस लाख,बीस लाख रूपये का कोई मतलब ही नही है।
मालूम हो कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूर्व मंत्री व शाहगंज के विधायक शैलेन्द्र यादव "ललई" ने पहल करते हुए अपनी निधि से दस लाख रूपये देने चिठ्ठी मुख्य विकास अधिकारी को लिखा तो विधायको में पैसा देने की होड़ लग गया जिसका परिणाम था शाम तक बदलापुर के विधायक रमेश मिश्रा 23 लाख,केराकत विधायक दिनेश चौधरी10 लाख,मड़ियाहूं विधायक डाॅ लीना तिवारी 11 लाख,सद विधायक व राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव 20 लाख,मुंगराबादशाहपुर की विधायक सुषमा पटेल ने पांच लाख,जफराबाद के विधायक डाॅ. हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने दस लाख रूपये,पूर्व मंत्री व मल्हनी के विधायक पारसनाथ यादव ने 15 लाख रूपये, मछलीशहर के विधायक जगदीश सोनकर ने 17 लाख 94 हजार, एमएलसी ब्रजेश सिंह "प्रिंसू" ने बीस लाख रूपया दिया था। सीडीओ अनुपम शुक्ला ने बताया कि विधायको द्वारा दी गयी धनराशि से उपकरण खरीदने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक करके रणनीति तैयार किया गया। पांच विधायको का पैसा अवमुक्त करके अस्पतालो में आवंटित कर दिया गया। इसी बीच बदलापुर के विधायक रमेश मिश्रा,केराकत विधायक दिनेश चौधरी,जफराबाद के विधायक डाॅ. हरेद्र प्रताप सिंह और मुंगराबादशाहपुर की विधायक सुषमा पटेल ने पत्र लिखकर पैसा अवमुक्त करने पर रोक लगाने को कह दिया। सीडीओ ने बताया कि वे लोग यह पैसा अब जिले में नही कोविड 19 फण्ड में देगें। विधायको द्वारा पैसा वापस लेने की चर्चा पूरे जिले में हो रही है।