मारपीट के मामले में सिपाही लाइन हाजिर

जौनपुर। गौराबादशाहपुर बमैला गांव में गुरुवार को मछली बेचने वाले मनबढ़ युवकों के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने थाने पर तैनात एक सिपाही को भी जिम्मेदार मानते हुए तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बमैला में लॉकडाउन के बावजूद गांव के चार युवक तालाब से पकड़कर मछली बेच रहे थे। इसकी जानकारी होने पर थाने के सिपाही विनोद यादव मौके पर पहुंचे और अवैध बताते हुए मना किया। इसी को लेकर युवकों व सिपाही के बीच शुरू हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। मनबढ़ युवकों के पथराव करने पर सिपाही को जान बचाकर भागना पड़ा। मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक राम बहादुर चौधरी आरोपित चारों युवकों को हिरासत में लेकर थाने लाए। इसी दौरान क्षेत्र के कुछ लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दे दी। उन्होंने घटना के लिए सिपाही को भी दोषी मानते हुए देररात तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। थाना प्रभारी का कहना है कि युवकों के साथ मारपीट करने व ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में सिपाही को लाइन हाजिर किया गया है।

Related

news 457322455815271011

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item