बच्चों को बटा मास्क और फल

जौनपुर। नगरपालिका अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय पचहटिया की प
प्रधानाध्यापिका अर्चना रानी व समाज सेवक जावेद अख्तर द्वारा मीरपुर वार्ड के पचहटिया मोहल्ले मे सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों को  संस्था *माँ मूर्ति ग्रुप ऑफ प्लांटेशन* के सहयोग से मास्क फल बिस्कुट और साबुन वितरित किया। प्रधानाध्यापिका ने बच्चों को हाथ धोने के सही तरीके बताये और कोरोना से बचाव के उपाय बताये समस्त योग द्वारा  समाज सेवक द्वारा  बच्चों को  इस भयानक महामारी के  बचाव के उपाय  और तरीका बताया गया  और वहां पर मौजूद  अभिभावक के परिजनों को भी  समाज सेवक जावेद अख्तर द्वारा कोरोना जैसी महामारी से इस लड़ने के लिए सभी अभिभावकों से अपने अपने घरों में रहने के लिए बताया गया और लाख डाउन का पूर्णता पालन करने का अपील किया गया इस मौके पर ग्राम के समाज सेवक व संस्था के मुख्य पदाधिकारी शैलेंद्र निषाद,सरंक्षक ध्रुव कुशवाहा,कोषाध्यक्ष--कमलेश मिश्र,ओम प्रकाश सिंह,किशोर मौर्य,धर्मेंद्र मौर्य,संतोष मौर्य व अजीत यादव तथा समाज सेवक जावेद अख्तर  उपस्थित रहे।प्राथमिक विद्यालय ककोर गहना की प्रधानाध्यापिका ड़ॉ रागिनी गुप्ता का भी सहयोग सराहनीय रहा।वितरण कार्यक्रम में सोशल डिस्टैंस का पूरा ख्याल रखा गया।

Related

news 6906579634572052184

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item