जिला पंचायत सदस्य पर रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज

जौनपुर। खाद्य विभाग के एक अधिकारी ने जिला पंचायत सदस्य पर रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल में जुट गयी है। यह मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया है। रामपुर पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य दशरथ यादव उर्फ बबलू के विरुद्ध रंगदारी मांगने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। विपणन निरीक्षक रश्मि श्रीवास्तव की तहरीर पर शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया। तहरीर के अनुसार सिधवन स्थित खाद्य एवं रसद विभाग के गोदाम से आपात स्थिति में खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। शुक्रवार की दोपहर दशरथ यादव ने गोदाम पर पहुंचकर धमकी देते हुए रंगदारी की मांग की। कामकाज में व्यवधान डाला और उनके साथ अभद्रता भी किया। वहीं आरोपित  दशरथ यादव का कहना है कि कोटेदारों द्वारा घटतौली की शिकायत के बारे में पूछताछ के लिए जाने पर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Related

news 882374827194100357

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item