जिला पंचायत सदस्य पर रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2020/04/blog-post_399.html
जौनपुर। खाद्य विभाग के एक अधिकारी ने जिला पंचायत सदस्य पर रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल में जुट गयी है। यह मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया है। रामपुर पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य दशरथ यादव उर्फ बबलू के विरुद्ध रंगदारी मांगने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। विपणन निरीक्षक रश्मि श्रीवास्तव की तहरीर पर शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया। तहरीर के अनुसार सिधवन स्थित खाद्य एवं रसद विभाग के गोदाम से आपात स्थिति में खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। शुक्रवार की दोपहर दशरथ यादव ने गोदाम पर पहुंचकर धमकी देते हुए रंगदारी की मांग की। कामकाज में व्यवधान डाला और उनके साथ अभद्रता भी किया। वहीं आरोपित दशरथ यादव का कहना है कि कोटेदारों द्वारा घटतौली की शिकायत के बारे में पूछताछ के लिए जाने पर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।