समाजसेवी अनुराग सिंह पात्रो को पहुंचा रहे है आर्थिक मदद , मास्क
https://www.shirazehind.com/2020/04/blog-post_288.html
जौनपुर। विकासखंड रामनगर के जेठपूरा, गुतवन में समाजसेवी अनुराग सिंह ने समस्त ग्रामीणों को घर घर जाकर माक्स तथा भोजन के लिए नगद पैसा बांट रहे है। अनुराग सिंह ने कहा के लॉक डाउन में हमें गरीबों असहायो की मदद करना स्वाभाविक है ऐसे महामारी में हम सबको एकजुट होकर लॉक डाउन के नियम का पालन करना चाहिए। पैसे तथा माक्स पाकर पत्रों में ख़ुशी लहर है।
रामनगर विकासखंड के जेठपूरा गुतवन गांव की निवासी व जिला उपाध्यक्ष महिला श्रीमती इंदु बाला सिंह भी इस अवसर पर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि इस महामारी में मोदी जी व योगी जी के आदेशानुसार घर से बाहर न निकले तथा अगर कोई अगल बगल के गांव में बाहर से कोई आता है उसकी खबर शासन व प्रशासन को देने की जिम्मेदारी हम सभी की होती है। लॉक डाउन के नियम का पालन करना जरूरी है। अनुराग सिंह व भाजपा नेता अंजेश सिंह ने कहा कि हम लोग लॉक डाउन में यथासंभव अपने गांव तथा पूरे रामनगर विकासखंड के लोगों तक जो भी हो सकेगा उसकी मदद गरीब परिवार के करने के लिए कृत्य बाध्य हूं। इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह, रजनीश सिंह, साधु मिश्र ,फुलयेन्द्र यादव, नरेंद्र प्रताप सिंह, फूलचंद यादव राजमणि यादव रामबचन राजभर पंकज शर्मा हिम्मत बहादुर सिंह विनय सिंह चन्दन सिंह अनिल प्रजापति अखिलेश मिश्रा मंगल सिंह घनश्याम राजभर प्रमोद गौड़ महेंद्र निषाद साईं नाथ मिश्र आदर्श सिंह तुषार सिंह वंश ठाकुर और तमाम लोग उपस्थित रहे।