दो पक्षों में जमकर मारपीट , फायरिंग
https://www.shirazehind.com/2020/04/blog-post_258.html
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली के कटाहित खास में गाँव मे पुरानी रंजिश को दो पक्षो से विवाद हो गया। विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर अवैध असलहे से फायरिंग का प्रयास किया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षो को लेकर कोतवाली पहुँची।
उक्त गाँव के कमलेश यादव व रमाशंकर यादव में एक आम के बगीचे में आम के पेड़ों को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। शनिवार रात आई आँधी व तूफान के बाद आम के पेड़ों से गिरे टिकोरे को एक पक्ष के लोग उठा रहे थे। इसी दौरान बगल के ट्रैक्टर से जुताई कर रहा दूसरा पक्ष भी पहुंच गया। उसने गिरे आमों को उठाने से मना किया। किन्तु दूसरा दूसरा पक्ष नही माना। जिसके बाद दोनों पक्षो में वही लाठी डंडों से जमकर मारपीट होने लगी। मारपीट के दौरान ही एक पक्ष ने अवैध असलहे से दूसरे पक्ष पर फायर कर दिया। किन्तु फायर मिस हो गया। जिसके बाद दूसरे ने लाठी से मारकर असलहे को नीचे गिरा दिया। घटना की सूचना किसी ने कोतवाली पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस को घटना स्थल से एक अवैध असलहा व चार कारतूस मिला। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। कोतवाल पंकज पांडे से मामले को लेकर बात की गई तो उन्होंने घटना स्थल से अवैध असलहे व कारतूस मिलने की बात स्वीकार की। उन्होंने कहा छान बिन की जा रही है। दोनों पक्षो से तहरीर मिल गई है। अवैध असलहा रखने वाले आरोपी पर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।