सरकारी योजनाओं का भुगतान भी करेगा डाक विभाग

जौनपुर । सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को अब भुगतान के लिए बैंकों का चक्कर व जाकर लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। भारतीय डाक विभाग द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के भुगतान की तैयारी कर ली गयी है। उस धनराशि का भुगतान भारतीय डाक विभाग करेगा।सरकारी योजनाओं के भुगतान के लिए अक्सर लाभार्थियों को बैंक को चक्कर लगाना पड़ता है। डाक विभाग की तरफ से सभी जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, बीडीसी, नगर निकाय के सभासद को बताया जा रहा है कि भारत सरकार व राज्य सरकार के माध्यम से जन-धन योजना, मनरेगा मजदूरी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना आदि योजनाओं के लाभार्थी जिनकी धनराशि किसी भी बैंक खाते में आ रही है। उस धनराशि का भुगतान डाकघरों से कराया जा सकता है। इसके लिए जिले का मुख्य डाकघर, 49 उप डाकघरों व 348 शाखा डाकघरों में पर यह सुविधा उपलब्ध है। ऐसे में जनप्रतिनिधियों को इसका प्रचार-प्रसार जनमानस में कराना होगा। जिससे आम जनता को बैंकों में लाइन लगाकर समस्या का सामना न करना पड़े। इस बाबत डाक अधीक्षक ने बताया कि जनप्रतिनिधियों को भी सूचना देकर सरकारी योजनाओं का भुगतान डाक विभाग से कराया जा रहा है।

Related

news 1000713801383715209

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item