कोरंटाइन से भागे तीन को पुलिस ने दबोचा

जौनपुर। जिला अस्पताल में क्वारंटाइन में रखे गए कोरोना वायरस संक्रमित संदिग्धों में से तीन लोग शुक्रवार को चुपके से फरार हो गए। जानकारी होते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने तीनों को शनिवार को उनके घर से पकड़कर ले आई। इनमें से एक 29 दिन जबकि दो 25 दिन क्वारंटाइन कर चुके हैं लेकिन अभी इनकी रिपोर्ट नहीं आई है। फिलहाल इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ज्ञात हो कि सिकरारा थाना के खानापट्टी गांव का एक युवक और बक्शा थाना के बाबूपुर गांव के निवासी दो सगे भाई जिला अस्पताल में क्वारंटाइन में रखे गए थे। शुक्रवार को मौका पाकर क्वारंटाइन से भाग गए। पता चलते ही स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सीओ सदर नृपेंद्र के नेतृत्व में पुलिस शनिवार को तीनों को उनके घर से पकड़कर ले आई। तब जाकर स्वास्थ्य महकमे की जान में जान आई। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एके शर्मा ने बताया कि इनमें से एक क्वारंटाइन में 29 दिन जबकि दो 25 दिन बिता चुके हैं। इनमें नोवल कोरोना वायरस से संक्रमण के कोई लक्षण परिलक्षित नहीं हुए हैं लेकिन परीक्षण के लिए भेजे गये इनके नमूने की रिपोर्ट फिलहाल नहीं आई है। इनकी निगरानी की जा रही है लेकिन पुलिस केस नहीं किया गया है।

Related

news 6439062853678993539

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item