प्रधानमंत्री के सम्बोधन का सीधा प्रसारण देखा गया

जौनपुर। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री  ने  टेलीकास्ट वेबकास्ट के माध्यम से देश को पंचायतों को संबोधित किया । जिसका सीधा प्रसारण जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारियों द्वारा  टीवी पर देखा गया। संबोधन के दौरान   प्रधानमंत्री   द्वारा ई-ग्राम स्वराज वेब-एप्लीकेशन को लांच एवं स्वामित्व योजना का शुभारंभ भी किया गया तथा कतिपय ग्राम पंचायतों क्षेत्र पंचायतों, जिनके द्वारा कोविड-19 आपदा के दौरान उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं उन पंचायतों के प्रतिनिधियोंध्सदस्यों से वार्ता भी की । माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि भारत की आत्मा गांव में बसती है ,गांव में स्वामित्व का निर्धारण किया जाएगा। सशक्त पंचायतों से सशक्त भारत का निर्माण होगा। उन्होंने पंचायती राज दिवस की शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री ने सरपंच एवं पंचायत सदस्यों को सम्मानित किया और कहा कि गांव तक स्वराज स्वरोजगार पहुंचाने का अवसर है। उन्होंने कहा कि सभी को आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा। ग्राम पंचायतों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि गांव, जिला ,राज्य अपने स्तर पर निर्भर बने । ग्राम पंचायते जितनी मजबूत होंगी उतनी ही तेजी से देश का विकास होगा। इ-स्वराज पोर्टल लांच होने से ग्राम पंचायतों का डिजिटलीकरण की पूरा किया जा सकेगा। इससे शहरों और गांव की दूरी घटेगी । पोर्टल पर ग्राम पंचायत का पूरा विवरण रहेगा कोई भी अपने मोबाइल ग्राम पंचायत के कार्यों का विवरण देख सकता है उससे पारदर्शिता बढ़ेगी।

Related

news 1783008824350204241

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item