श्रमजीवी पत्रकार ने बांटा भोजन का पैकेट

जौनपुर। उ0प्र0 श्रमजीवी पत्रकार यूनियन सम्बद्ध ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न मोहल्लों मंे लॉकडाउन के मद्देनजर जरूरतमंदों तथा विभिन्न आर्थिक समस्या से जूझ रहे लोगों को भोजन का पैकेट वितरित किया। इस मौके पर यूनियन के अध्यक्ष विजय प्रकाश मिश्रा ने कहा कि कोरोना महामारी दैवीय आपदा है। उन्होंने जनपदवासियों से सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजिंग  तथा आसपास साफ सफाई की अपील की। उन्होंने कहा कि लोगों को बिना किसी खास वजह के घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिये। अपने आप को सुरक्षित रखना चाहिए जिससे परिवार भी सुरक्षित रहे। तमाम समाजसेवी संस्थायें गरीब, असहायों को को भोजन व राशन प्रदान करने के लिये लगी हुई है। उसी कड़ी में जनपद ईकाई विगत 18 दिनों से यूनियन तथा यूनियन के सदस्यों के सहयोग से यह कार्य किया जा रहा है और आगे भी जारी रहेगा। शुक्रवार को होटल लोकेश परिसर स्थित सेवा रसोई में 150 लोगों को खाना बनाया गया। यूनियन अध्यक्ष श्री मिश्रा, महामंत्री संतोष सोंथालिया, रियाजुल हक, देवेन्द्र खरे, पत्रकार परेश सिन्हा ने सद्भावना पुल नखास मोहल्ले के धरिकार बस्ती के लोगों में भोजन का पैकेट वितरित किया। इस कार्य में श्लोक श्रीवास्तव, श्रीमती ममता श्रीवास्तव, पप्पू माली आदि ने सहयोग किया। इस मौके पर सम्पादक महेन्द्र गुप्ता, मनीष श्रीवास्तव, आशुतोष अस्थाना दयालू, अरूण यादव, मनीष सेठ, डा यशवंत गुप्ता, प्रेम प्रकाश मिश्रा, अनिल जायसवाल, पारस निषाद, संजय निषाद सहित तमाम समाजसेवी एवं पत्रकार उपस्थित थे।

Related

news 8667017170266142542

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item