बेजुबान जानवरों के मददगार बने दिलीप राय बलवानी
https://www.shirazehind.com/2020/04/blog-post_145.html
जौनपुर | जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की पहल पर सिकरारा थाना क्षेत्र के डमरुआ गांव निवासी समाजसेवी दिलीप राय बलवानी ने बेजुबान जानवरों के चारा के लिए 100 कुंटल भूसा देने की बात कही है | शुक्रवार को जिलाधिकारी से मुलाकात करके उन्हें आश्वस्त किया कि जिले में कोई भी बेजुबान जानवर भूख से नही मरेगा। जिला प्रशासन को सौ कुन्तल भूसा व लगभग पांच सौ जरूरतमंद लोगो के घर-घर जाकर लाकडाउन का पालन करते हुए राहत सामग्री उपलब्ध करा रहे है। जिलाधिकारी ने उनके कार्यो की सराहना किया। दिलीप राय बलवानी ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस वैश्विक महामारी के संकट में जनपदवासियो के लिए जितनी भी मदद हो सकता है करता रहूंगा।
कोरोना वायरस से बचाव हेतु लॉकडाउन की घोषणा होंने के बाद बलवानी परिवार के साथ आम जन की सहायता करने में जुट गए। जिलाधिकारी के पहल पर उन्होंने भूख प्यास से परेशान बेजुबान जानवरों के लिए चारे की ब्यवस्था में जुटे हुए है। साथ ही जरूरतमंद लोगों के घर- घर राहत सामग्री पहुंचा रहे है। उनके इस समाजसेवा से खुश होकर धन्यवाद देने जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह खुद उनके गांव डमरुआ गए थे।और भूसा प्राप्त करने की बात भी कही थी |