बाहर से आये है तो सूचना दे

जौनपुर।   जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया है कि संज्ञान में आया है कि जनपद में कुछ लोग चोरी-छिपे अन्य जनपदों एवं अन्य राज्यों से प्रवेश कर अपने घरों में रह रहे है। उन्होने कहा कि हर हाल में ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाये। सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि अपने स्त्रोतो से जानकारी करे। जिलाधिकारी ने जनसामान्य से भी अपील किया है कि ऐसे लोग जो पिछले 10-15 दिनों से अन्य राज्यो से जनपद में आये है तो उनकी सूचना कन्ट्रोल रूम में दें। मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि सम्बन्धित व्यक्तियों की सूची बनाकर सभी थानाध्यक्ष पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराये। सम्बन्धित थानाध्यक्ष इनके विरूद्व लॉकडाउन तोड़ने और जनपद में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने पर रिपोर्ट भी दर्ज करें और इनको क्वारेन्टाइन शेल्टर में 14 दिन के लिए रखा जायेगा। उन्हाने बताया कि अभी तक ऐसे 126 लोग चिन्हित किये गये है जिन्हे 14 दिने के लिए क्वारेन्टाइन एंव उनके विरूद्व रिपोर्ट दर्ज करने का भी निर्देश दिया। साथ ही सैम्पल लेकर बीएचयू में जांच हेतु  भेजने का निर्देश दिया। 

Related

news 4466232475491806990

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item