राजकीय आइटीआई : 4 करोड़ 37 लाख मिला

जौनपुर। बदलापुर विधायक के प्रयास से क्षेत्र के कड़ेरेपुर में 10 करोड़ 93 लाख 11 हजार की लागत से राजकीय आइटीआइ कालेज का निर्माण होने जा रहा है। जिसकी पहली किश्त 4 करोड़ 37 लाख 24 हजार जारी हो गई है। शीघ्र ही कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा काम भी शुरू कराया जाएगा। ज्ञज्ञत हो कि फायर स्टेशन, रोडवेज बस अड्डा, चकरियहवा घाट पर पुल निर्माण के बाद अब राजकीय आइटीआई कालेज का भी वादा पूरा करने में विधायक सफल हुए हैं। बदलापुर से तीन किमी दक्षिण बदलापुर-प्रयागराज मार्ग पर कड़ेरेपुर गांव में 10 करोड़ 93 लाख 11 हजार की लागत से आइटीआइ कालेज का निर्माण होगा। इसके लिए 4 करोड़ 37 लाख 24 हजार रुपये अवमुक्त भी हो गया है। इसकी खबर लगते ही क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। लोगों का कहना है कि अब आइटीआइ की पढ़ाई के लिए गैर जनपद या प्राइवेट कालेजों में नहीं जाना पड़ेगा, साथ ही युवाओं के लिए रोजगार का भी सृजन होगा। विधायक ने कहा कि जिला मुख्यालय के बाद बदलापुर में दूसरा राजकीय आइटीआइ कालेज बनने जा रहा है जो क्षेत्रवासियों के लिए गौरव की बात है। कोरोना वायरस का संक्रमण समाप्त होने के बाद टेंडर कराकर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

Related

news 3001401773495740307

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item