शहर के 39 वार्डों में 195 कोरोना वारियर्स तैनात

जौनपुर। जिला प्रशासन कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए आम जनता को भी अपनी टीम में शामिल किया है। हर वार्ड से पांच जागरूग युवाओं का चयन करके उनके जिम्मे अपने वार्डो के नागरिको,युवाओं व अन्य लोगो को लाॅकडाउन का पालन करने,घर से निकलने पर मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक करना है साथ यदि कोई व्यक्ति भूखा है तो उसकी सूचना जिले अधिकारियों से सूचित करना है। यदि कोई आराजक तत्व दबंगई करता है तो उसकी सूचना पुलिस को तत्तकाल देना है। इस टीम का नाम रखा गया है कोरोना वारियर्स।
 कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने, लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए शहर के प्रत्येक वार्ड में पांच-पांच कोरोना वॉरियर्स रखे गए हैं, जिनकी एक बैठक जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा कोतवाली में की गई। जिलाधिकारी ने सभी कोरोना वारियर्स को अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने, कोरोना वायरस के संबंध में जानकारी प्रदान कराने, लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए जाने का कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा सभी वॉरियर्स समर्पित, संकल्पित भाव से कार्य करें। मोहल्लों में जाकर लोगों को जागरूक करें कि वह घर पर ही रहें तथा घर के बाहर निकलने पर मास्क लगाकर ही बाहर निकले। उन्होंने कहा कि सबको एकजुट होकर कार्य करना है। शहर के 39 वार्डों में 195 कोरोना वारियर्स नियुक्त किए गए जो अपने अपने क्षेत्र में कार्य करेंगे। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कहां की सभी कोरोना वारियर्स पूरी निष्ठा एवं मेहनत से कार्य करें।

Related

news 8872917312038520146

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item