सहकारी इ0 कालेज मिहरावां में चल रहीं ऑनलाइन कक्षाएं
https://www.shirazehind.com/2020/04/0_22.html
जौनपुर। शासन के दिशा निर्देश के अनुसार लॉक डाउन में छात्र-छात्राओं की विधिवत कक्षाएं सहकारी इ 0 कॉलेज मिहरावां में प्रारम्भ हो चुकी हैं। प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से ही शिक्षक अपने मोबाइल और लैपटॉप पर पाठ्यसामग्री लेकर छात्र-छात्राओं को दिशा निर्देश देने प्रारम्भ कर देते हैं।कक्षा 7 से 12 की कक्षाओं में विषयवार अध्यापक ऑनलाइन पाठ्य सामग्री,ऑडियो क्लिप,वीडियो क्लिप और यू ट्यूब के माध्यम से बच्चों को दिशा निर्देशित कर रहे।कक्षा प्रारम्भ के पहले बच्चों को कोविड-19 के सम्बंध में जागरूक किया जाता है,आरोग्य ऐप को डाऊनलोड करने और उनके द्वारा अन्य ग्रामीणों को प्रेरित करने के लिए कहा जाता है।
कक्षा संचालन हेतु विभिन्न अध्यापकों को ग्रुप एडमिन बनाया गया है जिसमे प्रमुख रूप से राजेश सिंह,आत्मा राम मौर्य,दिनेश सिंह,अजय सिंह प्रकाश सिंह,दिनेश कुमार,आनन्द सिंह,बांके लाल प्रजापति,देवेंद्र नाथ,तेजबहादुर एवम अन्य शिक्षक शिक्षकाएँ हैं।बहुत सारे विद्यार्थियों के पास एंड्रॉयड मोबाइल न होने के बाद भी अब तक 1000 के लगभग विद्यार्थी ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से लाभान्वित हो रहें हैं।
ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन में विद्यालय के प्रबंधक राजीव सिंह एवम प्रधानाचार्य शिव शंकर यादव काफी सक्रिय हैं और बराबर निरीक्षण कर रहे ।