खौलते तारकोल की चपेट में आने से तीन बच्चे बुरी तरह झूलसे,बीएचयू रेफर
https://www.shirazehind.com/2020/03/blog-post_971.html
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के रातीपुर गांव में होली के रंग में काली स्याही की साया छा गया। इस गांव के तीन मासूम बच्चे खौलते तारकोल से बुरी तरह से झुलस गये। तीनों की हालत नाजुक देखते हुए वाराण्सी रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त सूचना के अनुसार रासीपुर गांव में सड़क बनाने के लिए तारकोल रखा हुआ था। जहां कुछ बच्चे पटाखा जला रहे थे। बताया जाता है कि अचानक पटाखे की चिंगारी तारकोल में पहुंच गई, जिससे वहां आग लग गई और तारकोल के ड्रम में विस्फोट हो गया जिससे पास में पटाखा जला रहे विजय कुमार पुत्र श्रवण कुमार 14 वर्ष, आयुष पुत्र संतोष कुमार यादव 12 वर्ष, आदर्श पुत्र राजमणि 10 वर्ष उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। जिसमें विजय कुमार और आयुष रासीपुर के रहने वाले हैं और आदर्श अपने ननिहाल में रहता है। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया, जहां तीनों की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने वाराणसी बीएचयू के लिए रेफर कर दिया।