दलित माँ- बेटी पर दबंग ने कुल्हाड़ी से हमला कर किया लहुलुहान
https://www.shirazehind.com/2020/03/blog-post_969.html
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के रेहटी गांव में एक दबंग युवक ने दलित मां बेटी पर धारदार हथियार से हमला करके बुरी तरह से जख्मी कर दिया। दोनो पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां पर दोनो हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के डाक्टरो ने बेटी को वाराणसी रेफर दिया जबकि मां का इलाज कर रहे है।
जलालपुर थाना क्षेत्र के रेहटी गांव में पड़ोस का एक दबंग युवक किसी बात से नाराज होकर पहले सावित्री को लाठियों से जमकर पीट दिया। पिटाई से सावित्री को सर सहित कई जगहों पर गंभीर चोटें आई तथा एक हाथ भी टूट गया । पीड़ित पति जगलाल ने गंभीर रूप से घायल पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी में इलाज के लिए ले गया वहां से रेफर होने के बाद सावित्री को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पैसों की कमी हुई तो वह अपनी बेटी कंचन को पैसा लाने के लिए घर पर भेजा। जैसे ही कंचन घर पहुंची तो दबंग युवक ने उसे कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा लिया, कंचन अपनी जान बचाते हुए भागी तो दबंग युवक ने उसका पीछा करके लगभग 3 सौ मीटर दूर जाने के बाद कंचन खेत में गिर गई उसके बाद दबंग युवक ने उस पर कुल्हाड़ी से कई वार कर दिया। जिससे उसे सर, सीना सहित कई जगह गंभीर चोटें आई। ग्रामीणों द्वारा उसे समुदाय स्वास्थ्य केंद्र रेहटी में भर्ती कराए गया । उसकी नाजुक हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। उसकी नाजुक हालत देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल से उसे वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वह अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। पिता का आरोप है कि पुलिस तत्काल यदि दबंग युवक पर कार्रवाई करती तो बेटी पर हमला नहीं होता।
एसपी सिटी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने एफआइआर दर्ज करके आरोपी की तलास किया जा रहा है।
जलालपुर थाना क्षेत्र के रेहटी गांव में पड़ोस का एक दबंग युवक किसी बात से नाराज होकर पहले सावित्री को लाठियों से जमकर पीट दिया। पिटाई से सावित्री को सर सहित कई जगहों पर गंभीर चोटें आई तथा एक हाथ भी टूट गया । पीड़ित पति जगलाल ने गंभीर रूप से घायल पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी में इलाज के लिए ले गया वहां से रेफर होने के बाद सावित्री को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पैसों की कमी हुई तो वह अपनी बेटी कंचन को पैसा लाने के लिए घर पर भेजा। जैसे ही कंचन घर पहुंची तो दबंग युवक ने उसे कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा लिया, कंचन अपनी जान बचाते हुए भागी तो दबंग युवक ने उसका पीछा करके लगभग 3 सौ मीटर दूर जाने के बाद कंचन खेत में गिर गई उसके बाद दबंग युवक ने उस पर कुल्हाड़ी से कई वार कर दिया। जिससे उसे सर, सीना सहित कई जगह गंभीर चोटें आई। ग्रामीणों द्वारा उसे समुदाय स्वास्थ्य केंद्र रेहटी में भर्ती कराए गया । उसकी नाजुक हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। उसकी नाजुक हालत देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल से उसे वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वह अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। पिता का आरोप है कि पुलिस तत्काल यदि दबंग युवक पर कार्रवाई करती तो बेटी पर हमला नहीं होता।
एसपी सिटी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने एफआइआर दर्ज करके आरोपी की तलास किया जा रहा है।