पुलिस परिवार के लिये महिला चिकित्सकों ने लगाया शिविर

जौनपुर। आब्स्टेट्रीक एवं गायनोकालिजिकल सोसाइटी द्वारा विश्व महिला दिवस पर रविवार को स्तन व बच्चेदानी के मुंह के कैंसर की जांच के लिये निःशुल्क जांच शिविर लगायी गयी। नगर के पुलिस लाइन में आयोजित शिविर के मुख्य अतिथि आरक्षी अधीक्षक अशोक कुमार रहे। उन्होंने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया जहां उन्होंने बताया कि सोसाइटी द्वारा यह शिविर पुलिस विभाग में कार्यरत महिलाकर्मियों सहित पुरूष पुलिसकर्मियों के परिवार की महिलाओं के लिये लगाया गया है जो सराहनीय है। शिविर में आईएमए के अध्यक्ष डा. एनके सिंह, सचिव डा. एए जाफरी, डा. एके मौर्य सहित तमाम पुरूष व महिला चिकित्सकों ने अपनी सेवा दिया जहां सोसाइटी की अध्यक्ष डा. शुभा सिंह ने कैंसर की जांच के बारे में बताया। इस दौरान 2 सौ से अधिक महिलाओं ने शिविर का लाभ उठाया। कार्यक्रम का संचालन सचिव डा. अम्बर खान ने किया। इस अवसर पर डा. सुलोचना सिंह, डा. मधु शारदा, डा. आरके गुप्ता, डा. शैली निगम, डा. स्मिता श्रीवास्तव, डा. अन्जू कन्नौजिया, डा. अलका अग्रवाल, डा. कुसुम, डा. प्रिया, डा. सादिया, डा. गुंजन सहित तमाम चिकित्सक उपस्थित रहे।

Related

news 3005588816404118136

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item