युवा कांग्रेस नेताओं ने फूंका ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला

 जौनपुर। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में मल्हनी पड़ाव पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का पूतला फूंका। मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन के सवाल पर कहा हमें कांग्रेस के वरिष्ठतम नेताओं एवं विधायकों पर पूरा विश्वास है कि लोकतंत्र की हत्या करने वालों को मध्य प्रदेश के अन्दर मुंह तोड़ जवाब मिलेगा, उक्त बातें जौनपुर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह ने आज जौनपुर के मल्हनी पड़ाव पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुतला दहन के पश्चात मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर आरोप लगाने वाले सिंधिया समर्थकों व सिंधिया को यह बात ज्ञात होनी चाहिए कि 18 वर्षों के राजनीतिक कैरियर में 17 वर्ष कांग्रेस के टिकट पर सांसद रहे, दो बार केंद्रीय मंत्री रहे, राष्ट्रीय महासचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कांग्रेस ने  सिंधिया को स्थापित करने के साथ साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सिंधिया के लगभग पचास चहेते नेताओं को पार्टी ने टिकट दिया, मंत्री बनाया ,सिंधिया की उम्मीदों से बढ़कर पार्टी ने अपना विश्वास जताया, लेकिन आज सिंधिया ने अपने पूर्वजों के द्वारा की गई ओछी हरकत पर एक क़दम और बढ़ाते हुए पार्टी की विचारधारा व पार्टी के कार्यकर्ताओं के मनोबल को तोड़ने का कार्य किया है, उन्होंने कहा कि सन् 1857 में जब रानी लक्ष्मीबाई देश के लिए अंग्रेजों से लड़ रही थी तब यही सिंधिया रियासत अंग्रेजों से मिल गया और देश से गद्दारी करके अपना राज्य बचाया ,उन्होंने कहा कि दुःख इस बात का है कि लोकतंत्र और संविधान बचाने का राग अलापने वाले सिंधिया को एकाएक यह ज्ञान कहां से आ गया कि भाजपा जनहितैषी है , कांग्रेस नेता पंकज सोनकर ने कहा कि हम मीडिया कर्मियों के माध्यम से ज्योतिरादित्य सिंधिया को यह याद दिलाना चाहते हैं कि जब ग्वालियर की राजमाता व बीजेपी नेत्री विजय राजे सिंधिया ने अपने सौतेले बेटे माधव राव सिंधिया को घर से बेघर किया था तो माधवराव सिंधिया आयरन लेडी व भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी के पास पहुंच अपना दुःख दर्द बयान किया था इंदिरा जी ने उनके सर पर हाथ रखा और बेटे की तरह सम्मान दिया और उन्हें न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस के सशक्त वकील उपलब्ध कराने के साथ उनकी लड़ाई को लड़कर ग्वालियर के राजघराने में उन्हें उनका हक़ दिलाने कार्य किया था लेकिन दुःख इस बात का है कि उन्ही माधवराव सिंधिया के पुत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश की जनता के सामने कांग्रेस परिवार के एहसानों का बदला किस तरह चुकाया पूरा देश देख रहा है और समय आने पर मुंह तोड़ जवाब देने का कार्य देश की जनता अवश्य करेगी इस मौके पर यूथ कांग्रेस के सदर विधानसभा अध्यक्ष साजिद मानू राजकुमार गुप्ता आलोक सिंह शशांक सोनकर मो फजल आरिफ खान प्रदीप प्रजापति कामरान हैदर सचिन सिंह राजेश गुप्ता अजित यादव सोनू सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related

news 5570250605280171017

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item