जौनपुर क्रिकेट फाउंडेशन ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता पर कब्ज़ा

जौनपुर। टीडी कॉलेज की उमानाथ सिंह स्टेडियम में 12 जनवरी से खेली जा रही स्वर्गीय शैलेंद्र सिंह प्रिंटन मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को जौनपुर क्रिकेट फाउंडेशन व अमरावती अवेंजर्स के बीच खेला गया जिसमें अमरावती अवेंजर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाया। जिसमें कि अमरावती के विनीत सिंह ने शानदार 81 रन व अमिताभ सिंह ने 52 रन का योगदान दिया। उत्तर में जेसिफ के प्रवीण श्रीवास्तव के शानदार 43 रन व विवेक यादव के 31 रनों की बदौलत मैच की अंतिम गेंद पर 4 विकेट से इस प्रतियोगिता का फाइनल जीत लिया। जेसिफ के तरफ से राजकमल 38 रन व नीरज सिंह ने 27 रन का योगदान दिया।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह वह विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंस ने विजेता जेसीएफ व अमरावती अवेंजर को ट्राफी व नकद पुरस्कार प्रदान किया। प्रतियोगिता में जनपद के वरिष्ठ खिलाड़ियों को तिलकधारी महाविद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने सम्मानित किया। जिसमें राजीव कुमार सिंह ,दुष्यंत सिंह ,निशित श्रीवास्तव ,विवेक शुक्ला ,अशोक शर्मा ,सुरेंद्र यादव, अनिल अस्थाना, वेद प्रकाश सिंह सहित कुछ अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न प्रतिष्ठानों ने भी अपना सहयोग प्रदान किया। प्रतियोगिता के बेस्ट खिलाड़ी के रूप में अमिताभ सिंह को व गेंदबाज के रूप में आनंद सिंह को तथा बल्लेबाज हिमांशु यादव को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनूप गुप्ता, विवेक यादव, अभिषेक सिटी, अभिनव सिंह, अंशु, अभय यादव ,अभय सिंह, संजय कुमार सिंह, प्रवीण सिंह, दुर्गेश सिंह, निखिलेश सिंह, विजय बागी, जितेंद्र बहादुर, उन्नाव झा ,डॉक्टर डीआर सिंह, संजय , सुशील,  धर्मराज कनौजिया व अन्य लोग उपस्थित रहे।  मैच के अंपायर अंकुर सिंह व प्रदीप पटेल रहे स्कोरर पंकज निषाद वसीम अकरम रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल अस्थाना ने किया । वरिष्ठ खिलाड़ियों व जनपद के अन्य वरिष्ठ लोगों का आभार जताते हुए प्रतियोगिता के आयोजन सचिव ने भी अपना आर्शीवाद दिया।

Related

news 6811543095363616497

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item