अलग अलग मार्ग दुर्घटनाओं में दो घायल, जिला अस्पताल रेफर

मुंगरा बादशाहपुर( जौनपुर )।स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग अलग मार्ग दुर्घटनाओं में मंगलवार को दोपहर दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगो की मदद से पीएचसी मुंगरा बादशाहपुर में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु चिकित्सक ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।              बताते हैं कि स्थानीय थाना क्षेत्र के इटहरा निवासी कमला प्रसाद पुत्र राम कुबेर 45 वर्ष सायकिल से दोपहर करीब डेढ़ बजे अपने घर जा रहा था जैसे ही वह प्रतापगढ़ मार्ग के दौलतिय मंदिर के पास पहुंचा सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे लोगो ने पीएचसी मुंगरा बादशाहपुर में भर्ती कराया। जहां से इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरी घटना प्रयागराज के सराय ममरेज के सोरो निवासी प्रवीण यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव 26 वर्ष प्रयागराज मार्ग से अपने घर जा रहा था । जैसे ही वह रेलवे क्रॉसिंग के करीब पहुंचा एक पैदल यात्री को बचाने में उसकी बाइक पलट गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगो ने उसे पीएचसी मुंगरा बादशाहपुर में भर्ती कराया । जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Related

news 6722379424073884293

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item