शहरी आवास से वंचित लाभार्थी जल्द करें आवेदन
https://www.shirazehind.com/2020/03/blog-post_787.html
जौनपुर। शहरी सुख समृद्धि अभियान के तहत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर परियोजना अधिकारी डूडा जौनपुर अनिल कुमार वर्मा के कुशल नेतृत्व में देवचंदपुर शीतला चौकिया में रैली एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। रैली में दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत डूडा द्वारा गठित महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं जनकल्याण सेवा समिति तथा यूनिक्स इंस्टीट्यूट आफ हार्डवेयर टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट शीतला चौकिया के छात्र-छात्रायें हाथों में तख्तियां लेकर बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद करते हुए आगे बढ़ रहे थे। गोष्ठी में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए सीएलटीसी यशवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को नगर पालिका परिषद अथवा नगर पंचायत का निवासी होना जरूरी है। जो भी पात्र लाभार्थी अभी तक किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सकें हैं, वे जल्द से जल्द अपना आवेदन डूडा कार्यालय में जमा कर दें। यह योजना पूर्णतः निशुल्क है। शहर मिशन प्रबंधक अवनीश कुमार मौर्य द्वारा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्व रोजगार के लिए बैंक ऋण, महिलाओं के आर्थिक उत्थान हेतु महिला स्वयं सहायता समूह के गठन एवं उससे होने वाले फायदों के संदर्भ में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर सामुदायिक आयोजक संदीप चौधरी, ऊषा राय, संदीप सिंह, ध्रुव पाठक, सीबी साहू, जेई भरतलाल यादव, अखिलेश यादव, शिव कुमार पाल, सहित भारी संख्या में समूह की महिलाएं एवं स्वयं सेवी संस्था के लोग उपस्थित रहे।