भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत
https://www.shirazehind.com/2020/03/blog-post_771.html
मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर) । स्थानीय क्षेत्र के इटहरा गांव में स्थित रायबरेली जौनपुर मार्ग पर जनपद की सीमा पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के जनपद आगमन पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह एवं नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू के नेतृत्व में ढोल नगाड़े के साथ माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया । बताते हैं कि रविवार को दिन में लगभग साढ़े 12 बजे जनपद मुख्यालय पर एक कार्यक्रम में शामिल होते जाते समय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया । स्वागत करने वालों में भाजपा के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष गोविन्द साहू , जिला महामंत्री सुशील मिश्रा , जिला कोषाध्यक्ष सन्तोष कुमार मिश्र , नगर अध्यक्ष सन्तोष कुमार गुप्ता , रंजीत भोज्यवाल , विशम्भर दूबे , अरविन्द कुमार साहू बच्चा भैया , कल्लू तिवारी , उमेश सिंह , दारा सिंह , मनीष साहू समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे ।