शिकायतों का नहीं मिलता संतोषजनक जवाब
https://www.shirazehind.com/2020/03/blog-post_732.html
जौनपुर। बिना किसी कारण तथा पूर्व सूचना के चालू माह में सैकड़ों कार्ड धारकों का खाद्यान्न आंशिक रूप से कट जाने के कारण उपभोक्ताओं में खलबली मची हुई है।शिकायत का माकूल जवाब न मिलने से कोटेदारों पर सवाल खड़ा होना स्वभाविक है। जबकि केराकत नगर पंचायत के एक दुकान पर इस प्रकार की कोई शिकायत सुनने को नहीं मिल रही है। अपना 6 यूनिट गंवा चुकी मोहल्ला शेखजादा निवासी राधा सोनकर पत्नी सुरेश सोनकर कोटेदार लालचन्द के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए रिपोर्टर श्री खान को बताया कि मेरा 7 यूनिट का कार्ड बना है जो परिवार के सभी सदस्यों के आधार से लिंक है जिस पर हर महीने 35 किलो खाद्यान्न मिलता था परन्तु चालू माह में मात्र 5 किलो अनाज देकर टरका दिया गया कारण जानने का प्रयास किया तो कोटेदार ने कहा कि तहसील में जाकर शिकायत करो। मजदूरी करके अपनी जीविका चलाने वाला 8 यूनिट की कार्ड धारक बबलू का 6 यूनिट गायब कर दिया गया तो गुस्से में अपना बचा खुचा गल्ला छोड़कर खाली घर वापस आकर बिल बिलाते हुए बताया कि, सरकारी गल्ले से किसी प्रकार भरण पोषण हो जाता था परन्तु इस बार अशोक गुप्ता ने यह सहारा भी छीन कर बेसहारा कर दिया है। उपरोक्त शिकायतों से नाराज उपभोक्ता की शिकायत जब चर्चित से असलियत जानने का प्रयास किया तो उन्होंने संतोषजनक जवाब न देते हुए तकनीकी खराबी पर अपना ठिकरा फोड़ते हुए पल्ला झाड़ लिया।