दो कुल को शिक्षित करती हैं महिलाएं
https://www.shirazehind.com/2020/03/blog-post_697.html
जौनपुर। विकास खंड करंजाकला स्थित प्राथमिक विद्यालय सैदपुर गडउर में क्लाइमेट एजेंडा वाराणसी के सहयोग से ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान कटका, करंजाकला, जौनपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पर्यावरण एवं महिला अधिकार विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता पूजा यादव ने कहा कि महिला अपने त्याग, समर्पण और परिश्रम से पुरुष समाज के जीवन में रंग भरती हैं। महिलाओं के सहयोग के बिना किसी लक्ष्य की प्राप्ति करना संभव नहीं है। महिलाएं आज हर क्षेत्र में सफल और कुशल नेतृत्व कर रही हैं। महिलाएं दो कुल को शिक्षित करती हैं हर सफल महिला के पीछे पुरुष की भूमिका अहम होती है। क्षेत्र पंचायत सदस्य राधिका सिंह ने कहा कि पुरुष और महिला के बीच कायम असमानता की खाईं को पाटे बगैर नारी की बेहतरी की बातें बेमानी होगी चुप हैं लेकिन ये ना समझो कि हम सदा को हारे हैं राख के नीचे अभी भी जल रहे अंगारे हैं। रमेश यादव ने कहा कि पर्यावरण हमारे जीवन का अमूल्य अंग है शुद्ध हवा के बगैर हम एक मिनट भी जीवित नहीं रह सकते हैं। शुद्ध हवा के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करना चाहिए । निर्मला व कैलाश सिंह ने कहा कि एक आदमी को पढ़ाओगे तो एक व्यक्ति शिक्षित होगा। लेकिन एक स्त्री को पढ़ाओगे तो पूरा परिवार शिक्षित होगा। संगोष्ठी के अंत में गांव के विभिन्न मुहल्लों में जन जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।