हिन्दू शौर्य यात्राका आयोजन
https://www.shirazehind.com/2020/03/blog-post_669.html
जौनपुर। केराकत तहसील अंतर्गत सेनापुर गॉव में हिन्दू युवा वाहिनी ने हिन्दू शौर्य यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया । यह यात्रा चंदवक बाजार के तिराहे से शुरू होकर कर्रा कालेज व बजरंगनगर होते हुए शहीद स्मारक सेनापुर आकर छोटे से कार्यक्रम में तब्दील होकर यात्रा की समाप्ति की गई । यह कार्यक्रम एमपीपीएस फाउंडेशन के बैनर तले किया गया । इस यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश संयोजक एवं प्रदेश के कार्यवाहक अध्यक्ष राकेश राय व नवनिर्वाचित राज्यमंत्री अम्बरीष सिंह भोला थे । इस बाबत संयोजक हेमंत सिंह ने सभी को जाति से ऊपर उठकर हिन्दू राष्ट्र के स्थापना करने का आह्वान किया गया है ।