होली समाज मे एकता, प्रेम का पर्व है: शिव गोविंद
https://www.shirazehind.com/2020/03/blog-post_644.html
मुँगराबादशाहपुर (जौनपुर) । स्थानीय नगरपालिका परिषद के चेयरमैन शिव गोविंद साहू ने पालिका परिषद के परिसर में होली मिलन कार्यक्रम किया । जिसमे उन्होंने लोगों को अबीर गुलाल लगाकर गले मिलते हुए कहा कि होली समाज मे एकता, प्रेम का पर्व है । चेयरमैन श्री साहू ने कहा कि यह त्योहार समाज को एकता और सद्वभाव की प्रेरणा देता है । होली त्योहार से हम सबको बुराइयों को त्यागकर अच्छाइयों को ग्रहण करने की सीख मिलती है।इस मौके पर हम सभी को मिलकर नगर की गंदगी को साफ करके स्वच्छता और शुद्वता का वातावरण भी बनाना चाहिए। यह एक ऐसा त्योहार है जिसमें लोग एक दूसरे के गले मिलकर बधाई देते हैं। इस पर्व पर अमीर गरीब छोटे बड़े का कोई भेद नहीं रहता लोग सभी से प्रेम से गले मिलकर होली की एक दूसरे को बधाई देते हैं। चेयरमैन श्री साहू ने सभी लोगो को होली की बधाई देते हुए कहा कि घटिया और केमिकल युक्त अबीर गुलाल और रंग से लोग बचे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगो ने एक दूसरे के गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विशम्भर दूवे, पन्नालाल, मानीस साहू, बच्चा साहू, जंगल दास, धर्मेन्द्र सिंह सहित नगरपालिका परषिद के अनेक कर्मचारी व अधिकारी गण मौजूद रहे।