मौसम बदलाव से मरीजों की संख्या बढी
https://www.shirazehind.com/2020/03/blog-post_620.html
जौनपुर। मौसम में परिवर्तन से रोगियों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। जिले के सरकारी या निजी अस्पतालों में रोगियों की भारी संख्या देखने को मिल रही है। सरकारी अस्पतालों में आवश्यक दवाओं की कमी के कारण चिकित्सक बाहर की दवाएं लिखने को बाध्य हैं और लोग बाहर की दवाएं खरीदने को विवश। इन दिनों सुबह व रात को ठंडी व दिन में गर्मी पड़ने के कारण काफी संख्या में लोग तरह-तरह की बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। ऐसे में लोग इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों या निजी चिकित्सकों के यहां पहुंच रहे हैं। निजी चिकित्सकों के यहां तो उच्च वर्गीय या मध्यम वर्गीय लोग इलाज तो करा लेते हैं कितु सबसे परेशान तो निम्न वर्गीय लोग है, जो अपने इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में जाते हैं, जहां आवश्यक दवाओं की कमी है, फलस्वरूप वहां के चिकित्सक बाहर की दवाएं लिख रहे हैं और गरीब परिवार के लोग इन दवाओं को खरीदने को बाध्य हैं।