सरिया लदी ट्रक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

 मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) । स्थानीय मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब बीते बुधवार की रात उसने सिकरारा के टेकारी से 7 मार्च को सिद्धार्था रोलिंग एंड एनर्जी प्रा 0 लि 0 सतहरिया से 18 टन सरिया लेकर आजमगढ़ में जय मां काली बिल्डिंग मटेरियल के लिए जा रही लूटी गयी सरिया लदी ट्रक के साथ दो लुटेरों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया । बताते हैं की सतहरिया चौकी प्रभारी विनोद राय व उपनिरीक्षक मनोज सिंह अपने हमराही सिपाही देवनारायण पाल , कमालुद्दीन , मिथिलेश कुमार , रवि शंकर व नारायण यादव के साथ बीते बुधवार की रात सुजानगंज रोड पर गोबिन्दासपुर फ्लाईओवर के निकट गश्त कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि विगत 7 मार्च को सिकरारा थाना क्षेत्र के टेकारी से लूटी गयी सरिया लदी ट्रक के साथ लुटेरे प्रतापगढ़ जनपद की सीमा के निकट इटहरा स्थित एक ढाबे के निकट ट्रक खड़ी कर लूटी गयी सरिया दूसरे ट्रक पर लादने की फिराक में है । सूचना मिलते ही बिना देर किए मौके पर पहुंची पुलिस ने सरिया लदी ट्रक संख्या UP 63 D 9627 को बरामद कर लिया । तलाशी लेने पर ट्रक में बैठे दो व्यक्तियों को भी हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ किया तो उन्होंने अपना नाम आले हसन पुत्र सत्तार अली निवासी रामपुर परोवा थाना मान्धाता जिला प्रतापगढ़ तथा एजार अहमद पुत्र मोहम्मद अली उर्फ मोहर अली निवासी थरिया सुल्तानपुर रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ बताया । इन दोनों के विरुद्ध पूर्व में भी थाना सिकरारा एवं मुंगरा बादशाहपुर में लूट का मुकदमा पंजीकृत है । पुलिस ने इन दोनों के कब्जे से चोरी गयी ट्रक संख्या UP 63 D 9627 जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए और चोरी गयी सरिया जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपए एवं इसी के साथ जिस खाली ट्रक संख्या GJ 0 9 Z 6696 पर सरिया लादने के लिए लाए थे, उसको भी बरामद कर लिया । पुलिस ने दोनों आरोपियों को धारा 41 / 411 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया ।

Related

news 3263860560702527650

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item