मड़ियाहूं ने कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब जीता
https://www.shirazehind.com/2020/03/blog-post_526.html
जौनपुर। खेल रचनात्मकता को बढ़ावा देता है खेल हमारे जीवन का आवश्यक अंग है खेल से जीवन क्रियाशील रहता है । उक्त बातें क्षेत्रीय विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने महराजगंज क्षेत्र के कोल्हुआ में विदेहराज स्मृति लोक सेवा कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित कोल्हुआ कबड्डी लीग के समापन के दौरान कही । उन्होंने अपने देश की मिट्टी का खेल कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। आयोजित कबड्डी लीग में बालक वर्ग का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मड़ियाहूं व तियरा के बीच खेला गया जिसमें 32-28 अंको से मड़ियाहूं जीतकर फाइनल में प्रवेश की।दूसरा सेमीफाइनल शाहपुर शानी व अरूवा के बीच खेला गया जिसमें 30-25 अंको से शाहपुर शानी फाइनल में प्रवेश कर लिया जिसके फाइनल मुकाबले में मड़ियाहूं के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए शाहपुर शानी को 29-25 अंको से हराकर मड़ियाहूं फाइनल मैच जीतकर बालक वर्ग का खिताब जीत लिया।वहीं बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में मड़ियाहूं की बालिका टीम ने मयनदीपुर को 24-20 अंको से हराकर खिताब जीत लिया।फाइनल जीतने वाले मड़ियाहूं के बालक बालिका टीम को मुख्य अतिथि विधायक रमेश चंद्र मिश्रा व अंतरास्ट्रीय एथलीट डॉ0 तृप्ति सिंह द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।वहीं आयोजक समिति द्वारा विजेता टीम को पांच पांच हजार व उपविजेता टीम को ढाई ढाई हजार रुपये नगद पुरस्कार देकर और सभी खिलाड़ियों को ड्रेस वितरित कर मेडल देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर आयोजक दीपक सिंह संचालक शुभम सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया।इस मौके पर निर्णायक शिवशंकर मिश्रा लाल साहब यादव सर्वेश दूबे कमला तिवारी पंकज सिंह महात्मा राम आसरे अरुण कुमार दूबे स्कोरर बह्म नाथ धीरज अंकित चन्दन सिंह मनोज शर्मा रहे।