दम्पत्ति को पुलिस ने उठाया,दुकान पर कब्जा

जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के ब्राहमणपुर बरखण्डी में पुलिस की मिली भगत से एक लाई चूड़ा की दुकान पर होली के दिन लूट पाट कर उस पर अवैध कब्जा कर लिया गया । दुकानदार दम्पत्ति को पुलिस उठाकर थाने लाई और उक्त दुकान को कपड़े की दुकान में तब्दील कर दिया गया। भुग्तभेागी महिला का कहना है कि उसके पति को लाकअप में तो उसे थानाध्यक्ष ने अपने कमरे में रखकर अश्लील हरकत की और कपड़े फाड़ दिया। जबकि इस दुकान पर कब्जा करने की आशका जताते हुए पहले थाने में तहरीर दी गयी थी। उक्त घटना की जानकारी महिला ने आईजी और डीआईजी को दे दिया है। ब्राहमणपुर बरखण्डी गांव की आरती गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों को भेजे गये शिकायती पत्र में बताया कि उसके पति प्रेमचन्द बनाम राजेन्द्र प्रसाद का मुकदमा उसके घर और दुकान को लेकर न्यायालय में विचाराधीन है। मंगलवार  को होली के दिन सवेरे चार बजे थानाध्यक्ष सिपाहियों के साथ पहुंचे और पति सहित मारते पीटते खीेचते हुए वाहन मेें बैठाकर थाने ले गये। इसके बाद  पड़ोंयिों ने बताया कि  पुलिस के जाने के तुरन्त बाद विपक्षी राजेन्द्र  अपने पुत्रों अरविन्द,परविन्द गोलू, आशीष तथा दर्जनभर से अधिक लोगों के साथ आये और उसकेें  दुकान में रखे 20 बोरालाई,10बोरा चूड़ा,हजारों का नमकीन ,गट्टा, बक्शें में रखा सोने की चेन, अंगूठी सहित लाखों जेवर तथा गृहस्थी के सभी सामान व नकद लूट लिया और उसमें कपड़े की दुकान खोल लिया है। थाने पर जब उसके जेठ  जेठानी आये तो  उन्हे भी बन्द कर दिया गया। पीड़िता का आरोप है थानाध्यक्ष उसे अपने कमरे में ले गये और  अश्लील बाते करते हुए जबरन कपड़े खीचतें हुए फाड़ दिया काफी प्रयास केबाद भी वे अपने गलत इरादे में सफल नही हो सके। इसके बाद  उसे सांय सात बजे छोड़ दिया तथा उसके पति को लाकअप में रखा गया है। उसने मांग किया कि जांच कर दोषी लोगों के  खिलाफ कार्यवाही करते हुए  उसका दुकान /मकान  पर कब्जा दिलाया जाय।

Related

news 1863371669157543579

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item