केंद्र सरकार अरबपति मित्रों को फायदा पहुंचाने का काम किया
https://www.shirazehind.com/2020/03/blog-post_506.html
जौनपुर। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष राजेश अस्थाना के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर YES बैंक समेत देश के सभी बैंकों के लोन डिफाल्टरों के नाम घोषित करने, डिफाल्टरों का पासपोर्ट ज़ब्त करने और आम आदमी के पैसों को सुरक्षित होने की गारंटी आदि को लेकर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेश अस्थाना ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में केंद्र सरकार को बहुत पहले ही चेताया था कि केंद्र सरकार बैंकों से लोन लेने वाले अरबपति डिफाल्टर को चिन्हित करे, उनके नाम को सार्वजनिक करे, उनके पासपोर्ट को जब्त करे, जिससे कि अरबपति डिफाल्टर आम आदमी के पैसों पर डाका डालकर विदेश ना भाग जाएं। लेकिन उनकी बात को केंद्र सरकार अनसुना करते हुए अपने अरबपति मित्रों को फायदा पहुंचाने का काम किया। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चंद उद्योगपतियों से हाथ मिला कर देश को बेचने का काम कर रही है बीजेपी को चंदा देकर देश के चंद अरबपति उद्योगपति केन्द्र सरकार की शह पर बैंकों से अरबों रुपया लोन ले रहे हैं उसे वापस नहीं कर रहे हैं और सरकार जानबूझकर इन पैसों को NPA घोषित कर डिफाल्टरों सरकारी संरक्षण में विदेश भेज दे रही है और इस तरह से आम आदमी के पैसों पर डाका डाला जा रहा है।जिला कार्यकारिणी सदस्य राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मित्र अनिल अंबानी ने यस बैंक से 13000 करोड़ रूपया लेकर ₹20 करोड़ बीजेपी को चंदा दिया। सुभाष चंद्रा एसेल ग्रुप 3300 करोड़ रूपया यस बैंक से लोन लेकर डिफाल्टर हो गए ,उन्होंने बीजेपी को 40 करोड़ चंदा दिया, संजय छबरिया, रेडियस ग्रुप यस बैंक से बारह सौ करोड़ लोन लिया, डिफाल्टर होकर बीजेपी को 50 लाख का चंदा दिया, कपिल वाधवाDHFL ग्रुप 3750 करोड़ यस बैंक से लोन लेकर डिफाल्टर हो गए ,उन्होंने बीजेपी को 19.5 करोड़ चंदा दिया ,वाधवा ब्रदर्सRKW डेवलपर्स यस बैंक से बारह सौ करोड़ रूपया लेकर डिफाल्टर हुए, उन्होंने बीजेपी को ₹10 करोड़ का चंदा दिया। इस तरह से बीजेपी अपने अरबपति मित्रों के माध्यम से आम आदमी की जेब पर डाका डालने का काम कर रही है। इस अवसर पर वरिष्ठ साथी सोम कुमार वर्मा ,बबलू गुप्ता , आशीष यादव ,सर्व विजय सिंह ,डॉ अमित श्रीवास्तव, सोनू यादव, अमरनाथ यादव ,डॉ दिवाकर मौर्या, सोनू यादव, अखिलेश ,प्रेमचंद्र गौतम ,जगदीश यादव ,सुशील यादव ,सूरज यादव, आलोक राजभर ,विशाल यादव ,रोहित यादव मोहम्मद जैदी आदि मौजूद रहे। इन सबका आभार जिला कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ साथी अनुराग मणि त्रिपाठी ने किया।