धड़ल्ले से कट रहे हरे पेड़

  जौनपुर  । मछलीशहर तहसील क्षेत्र मे पुलिस और वन विभाग की मिली भगत से हरे पेड़ो की कटाई जोरों से चल रही है । रोजाना कही न कही हरे पेड़ कटते दिख जाते है । पेड़ो की कटान इसी तरह चलती रही पर्यावरण के लिए गंम्भीर खतरा उत्पन्न हो जाएगा। मछलीशहर थाना क्षेत्र जमुहर बाजार के पास अमारा गाँव में  बौरा हुआ आम हरा पेड़ काट कर धराशाई कर दिया उसी समय कतिपय पत्रकार कटे पेड़ की फोटो खींचने लगे तो काटने वाले भाग गए।  बताते है कि उक्त गाँव निवासी बुद्दिराम प्रजापति ने हीरा लाल पटेल नामक एक लकड़ी कारोबारी को आम के हरे पेड़ बेच दिए है । आम का पेड़ काटा जा चुका है यह घटना तो बानगी भर है । रोजना तहसील क्षेत्र के दर्जनों हरें पेड़ खाश तौर पर डिप्टी रेन्जर  मछलीशहर   व वन विभाग की शह पर अवैध रूप से काटे जा रहे है चंद रूपयों के खातिर वन विभाग व पुलिस महकमा अपना दायित्व भूल गया है ।

Related

news 5690177341638974467

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item