जमकर खेली गयी होली, देखिए कैमरे की जुबानी
https://www.shirazehind.com/2020/03/blog-post_460.html
जौनपुर। कोरोना वायरस के भय को धता बताते हुए जिले में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। युवाओ की टोलियां नगर में भ्रमण करके जमकर होली खेली वही जगह जगह ढोल मंजिरा के साथ होली गीत गाकर पूरी रसधार बहायी। तमाम युवा बाइक जुलूस निकालकर होली खेली। महिलाएं पुरूष बच्चे भी जमकर होली खेली। युवा ढोल नगाडे और डीजे पर जमकर डांस करते हुए अबीर गुलाल उड़ाये। हलांकि मौसम ठण्ड होने के कारण तमाम लोग रंग से परहेज करते हुए अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाईयां दी।