यज्ञोपवीत संस्कार के साथ सम्पन्न हुआ पतंजलि ध्यान योग शिविर

जौनपुर।  स्वस्थ और खुशहाल जौनपुर की संकल्पना को लेकर योग गुरु स्वामी रामदेव जी की प्रेरणा से विशेषरपुर स्थित माँ कृष्णा पैलेस में आयोजित पतंजलि ध्यान योग शिविर का समापन यज्ञोपवीत संस्कार के साथ तीसवें दिन सम्पन्न हुआ ।पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा बताया गया की सुबह एवं सायंकालीन आयोजित योगाभ्यास के इन सत्रों में एक हजार से अधिक साधकों की सहभागिता रही जिसमें योग के मूलभूत सिद्धांतों के साथ एडवांस योग का प्रशिक्षण विविध प्रकार के रोगानुसार दिया गया जिसमें डायबीटीस, मोटापा, मधुमेह, कोलेस्ट्रॉल, गैस -एसिडिटी, बीपी,ह्रदय, बेचैनी जैसी समस्याओं से पूर्णतः निजात हेतु भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, वाह्य प्राणायाम, भ्रामरी और उद्गीथ प्राणायामों के साथ अग्निसार और नौलिक्रिया क्रिया के साथ सर्वाइकल, स्पोन्डलाइटिस व कमर और रीढ़ की हड्डी से सम्बंधित समस्याओं से समाधान हेतु मकरासन, मर्काटासन, गोमुख आसन, भुजागांसनो सहित बैठकर ,खड़े होकर व लेटकर किये जानें वाले पचास से अधिक आसनों के साथ सूर्यनमस्कार व योगिक-जागिंग में प्रशिक्षित करते हुए दैनिक आहार का भी विधिवत प्रशिक्षण दिया गया । इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, नगर पालिका अध्यक्ष माया टंडन, दिनेश टंडन, राज्य प्रभारी श्रीभगवान जी, शिविर संयोजक दिलीप मौर्य, सुरेन्द्रनाथ, देवेन्द्रनाथ श्रीवास्तव, अशोक मौर्य, शशिभूषण, डा हेमन्त, सिकन्दर, रामकुमार, डा ध्रुवराज, धर्मेन्द्र कुमार, महेन्द्र कुमार, पवन, डा सन्तोष कुमार, कुलदीप, सुशील, जगदीश, रामकुमार, विकास, विक्रमादित्य सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Related

news 1284143075516916516

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item