इंग्लिस क्लब में जमकर चला लाठी डण्डा, एक अधिकारी घायल,डीएम ने दिया जांच का आदेश

जौनपुर। इग्लिश कल्ब के बैडमिंटन मैदान में होली के दूसरे दिन जमकर लाठी डण्डे चले। यह वारदात किसी दबंग या माफियाओं की बीच नही बल्की एक डिग्री कालेज के शिक्षक व आबकारी विभाग के अधिकारी के बीच हुआ। इस वारदात में आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर बुरी तरह से जख्मी हो गये। इस खूनी संर्घष से वहां पर मौजूद अन्य खिलाड़ियों में हड़कंप मच गया। पढ़े लिखे तबके बीच हुए विवाद की चर्चा पूरे जिले में फैल गयी। पुलिस ने घायल अधिकारी की तहरीर पर शिक्षक समेत चार लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
उधर यह मामला डीएम के तक पहुंचा तो उन्होने तत्काल पूरे मामले की जांच सिटी मजिस्ट्रेट को सौप दिया है।
लाइनबाजार थाना क्षेत्र के हाईडिल के पास इंग्लिस क्लब है। यहां पर बैडमिंटन ग्राउण्ड है। इस क्लब के मेंबर अधिकारी,डाक्टर,इंजीनियर सहित अन्य लोग है। ये लोग प्रतिदिन यहां बैडमिंटन खेलने के लिए आते है। हाईप्रोफाईल मैदान में आज जो घटनाएं हुई वह पढ़े लिखे समाज कलंकित कर देने वाला है। यहां पर आज सूबह बैडमिंटन खेलने के विवाद को लेकर टीडीपीजी कालेज के शिक्षक जय प्रकाश सिंह और बदलापुर क्षेत्र के आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर प्रशांत सिंह खेलने के विवाद को लेकर आपस में भीड़ गये। देखते ही देखते मामला इतना गर्म हो गया कि दोनो लोगो के बीच तीखी झड़प के साथ मारपीट हो गया। इस वारदात में आबाकारी इंस्पेक्टर जख्मी हो गया।
घायल इंस्पेक्टर ने मीडिया को बताया कि मै प्रतिदिन आठ बजे इग्लिस क्लब में बैडमिंटन खेलने के जाता हूं आज मै वहां पहुंचा तो क्लब के एक मात्र सदस्य डा0 सैफ ग्राउण्ड के बाहर बैठे हुए थे, चार लोग बैडमिंटन खेल रहे थे वे लोग क्लब के सदस्य नही थे। मैने उन लोगो से यहां कैसे खेलने के बारे में  पुछा तो तीन लोग बाहर निकल गये जबकि  जे पी सिंह वही रूके रहकर मुझसे विवाद करते हुए यह कहते हुए निकले कि अभी मै तुम्हे बताता हूं थोड़ी देर बाद वे लाठी डण्डे से लैस होकर अपने चार साथियों के साथ पहुंचकर मुझे मारपीटा जिससे मुझे गम्भीर चोटे आयी है।
उधर शिक्षक जेपी सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि मैं और आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर खेल रहा था एक प्वाइंट के विवाद को लेकर इंस्पेक्टर मुझसे भीड़ गये उन्होने मेरा कालर पकड़कर बाहर धकेल दिया और बदसलूकी किया  धक्का मुक्की में मेरे बैडमिंटन से उन्हे चोट लगी है।
एसपी सिटी अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि वारदात की खबर मिलते ही पुलिस घायल इंस्पेक्टर को जिला अस्पताल ले गयी उनका इलाज कराने के बाद उनकी तहरीर पर शिक्षक समेत चार लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

Related

news 3957756767613753835

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item