अराजक तत्वों ने आटा चक्की जलाया
https://www.shirazehind.com/2020/03/blog-post_361.html
जौनपुर। सिकरारा क्षेत्र के लाजीपार गाँव में अराजक तत्वों ने एक आटा चक्की को आग के हवाले कर दिया जिससे चक्की मालिक का हजारों का नुकसान हो गया। भुक्तभोगी ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। बताते है कि उक्त गांव के रमेश यादव अपने घर से थोड़ी दूरी पर शारदा सहायक नहर लाजीपार जमुआ मार्ग पर अपने खेत में स्थित आटा चक्की चलाते थे। रात में वे काम निपटाकर भोजन करने घर आये थे। लगभग 10 बजे उनके छप्पर से आग की तेज लपटें निकलती देख आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तो वे भी भागकर आग बुझाने के लिए मौके पर पहुँचे। पड़ोसियों ने भी कोशिश किया लेकिन इंजन की तेल टँकी में डीजल होने के कारण आग ने थोड़ी देर में ही पूरा छप्पर अपने आगोश में ले लिया जिससे इंजन, आटा चक्की का सारा सिस्टम, गेहूँ, बिस्तर आदि जलकर नष्ट हो गया। भुक्त भोगी ने बताया कि आगलगी से लगभग 75 हजार रुपये की क्षति हुई है।