हुड़दंग और उल्लास के साथ मना होली

जौनपुर। जिले में होली का पर्व हुड़दंग और उल्लास व शान्ति के साथ  मनाया गया । लोगों ने एक को रंग व गुलाल लगाकर होली मनायी तो कई जगहों पर ढोल तासे के साथ नाचतेगाते  हुए त्यौहार मनाया। एक दिन पूर्व रात में होलिका दहन के बाद से ही रंगों की बौछार   शुरू हो गई। अबीर और गुलाल के साथ ही रंगों का त्योहार शुरू हो गया तो गांव गली और कस्बों में भी होली का शोर दिन चढने के साथ ही जोर पकड़ने लगा।  सुबह से ही होली खेलने वालों की टोली निकलने लगी  और दोस्तों के साथ रंग खेलने के बाद गले लगकर पर्व की शुभकामना भी दी। कहीं ठंडई का दौर चला तो कहीं होली पर पापड़ और चिप्स चाय के साथ मेहमानों को परोस कर परंपरा का निर्वहन किया गया।   पुलिस प्रशासन की ओर से होली में सौहार्द बनाए रखने के लिए रात से ही चक्रमण शुरु कर दिया गया था । थाना स्तर से लेकर चैकियों तक होली पर सतर्कता के आदेश पूर्व में ही जारी कर दिए गए थे। सोमवार की देर   होलिका का दहन किया गया। जिले में विभिन्न स्थानों पर पटाखों की गूंज के साथ धू-धूकर होलिका जली। मुहुर्त के अनुसार विधि-विधान से पूजन अर्चन कर होलिका में आग लगाई गई। इसको लेकर बच्चों के साथ बड़े-बुजुर्गों में भी उत्साह देखने को मिला। होलिका में आग लगते ही रंगों की बौछार भी शुरू हो गई। जनमानस रंगों की बौछार से सराबोर हो गया। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस सतर्क रही। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस को तैनात किया गया था। अचानक बढ़ी ठंढ और बादलो के अठखेलियों के  बीच होली का रंग   फीका नहीं पड़ा।   होली में लोग रंग की जगह अबीर और गुलाल का प्रयोग ज्यादा करते नजर आये। मंगलवार होने की वजग से और कोरोना वायरस के डर से तमाम लोग मीट खाने से परहेज किया। 

Related

news 626488029680694991

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item