शराब की ओवर रेटिंग के नाम पर लूट पाट
https://www.shirazehind.com/2020/03/blog-post_305.html
जौनपुर। पूरे जिले भर में होली के एक दिन पूर्व शराब की व्यापक पैमाने पर ओवर रेटिक कराकर इसका उपभोग करने वालों के जेब नोच ली गयी। विभाग की मिली भगत से हो रहे इस मनमानी का कई स्थानों पर विरोध हुआ तो तमाम लोग मन मसोस कर अपनी जेब ढीली कर दुकानों से बोतल लेकर चलते बने। कुछ लोगों ने दुकानदारों से कहा कि यह लूटपाट किसके दम पर हो रहा है। तो बेचने वालों का जबाब था कि कई जगह हिसाब चुकता करना पड़ता है। भारी मात्रा में शराब बिना पैसे के भी थानों चैकियो पर देना होता है। मछली शहर,शाहगंज ,केराकत,मड़ियाहूं और बदलापुर सहित जिला मुख्यालय पर ओवर रेटिगका रिकार्ड टूट गया। अनेक स्थानों पर गैर प्रान्त की अवैध रूप से लाकर शराब बेची गयी। पुलिस विभाग द्वारा दो स्थानों पर भारी मात्रा में तो दर्जन भर छोटे शराब बेचने वालों को पकड़ कर अभियान पूरा किया।
मुंगराबादशाहपुर कस्बे के मछलीशहर रोड पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर शराब की ओवर रेटिंग से उपभोक्ता आक्रोशित है इस संबंध में शोहान्सा निवासी अनिल ने बताया सोमवार को अंग्रेजी शराब की दुकान से शराब लिया जिसपर अंकित मूल्य से 15 रुपये अधिक दुकानदार ने लिया जब इसका मैंने कारण पूछा तो मेरे ऊपर खफा हो गया बोला, लेना हो तो नही तो खिसक जाओ ,इस संबंध में आबकारी इंस्पेक्टर शत्रुघ्न कास कहना है कि मेरे संज्ञान में तो अब आया है जांच करा रहा हूँ यदि शराब की बोतल पर अंकित मूल्य से अधिक लिया जा रहा है उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
मुंगराबादशाहपुर कस्बे के मछलीशहर रोड पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर शराब की ओवर रेटिंग से उपभोक्ता आक्रोशित है इस संबंध में शोहान्सा निवासी अनिल ने बताया सोमवार को अंग्रेजी शराब की दुकान से शराब लिया जिसपर अंकित मूल्य से 15 रुपये अधिक दुकानदार ने लिया जब इसका मैंने कारण पूछा तो मेरे ऊपर खफा हो गया बोला, लेना हो तो नही तो खिसक जाओ ,इस संबंध में आबकारी इंस्पेक्टर शत्रुघ्न कास कहना है कि मेरे संज्ञान में तो अब आया है जांच करा रहा हूँ यदि शराब की बोतल पर अंकित मूल्य से अधिक लिया जा रहा है उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।