भय एवं दहशत के साये में जी रहा है घायल परिवार

 जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खानपुर बाजार निवासी ओम प्रकाश जायसवाल का परिवार भय एवं दहशत के साये में जी रहा है, क्योंकि बाजार के ही विकास मौर्य सहित अन्य लोगों द्वारा किये गये ताण्डव से पूरा परिवार सहमा हुआ है। वहीं घटना के दो दिन बीतने के बाद भी मुकदमा न लिखा जाना हमलावरों का हौंसला बढ़ा रहा है। मालूम हो कि उक्त बाजार निवासी ओम प्रकाश जायसवाल के पुत्र विक्की जायसवाल व आकाश जायसवाल बीते 10 मार्च की शाम लगभग 5 बजे बाजार में स्थित शिव मंदिर पर प्रसाद लेने गये थे जहां विकास मौर्य नामक दबंग युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर विक्की व आकाश को जमकर पीट दिया। इतना ही नहीं, जानकारी होने पर जब परिजनों ने पुलिस को अवगत कराया तो विपक्षियों ने घायलों के पिता ओम प्रकाश, चाचा संतोष जायसवाल व दादा मिठाई लाल पर भी हमला कर दिया। हद तो तब हो गयी जब लाठी, डण्डे, धारदार हथियार से लैस हमलावरों ने घर के सामने खड़ी स्कूटी नम्बर यूपी 62 बीबी 1373, पिकप जीप नम्बर यूपी 50 एटी 8003 के अलावा दुकान के सामने रखे इलेक्ट्रानिक कांटे, बर्तन, कुर्सी आदि को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही जाते समय लाखों रूपये के बर्तन आदि भी उठा ले गये। पुलिस ने घायल पक्ष के 2 एवं हमलावर पक्ष के 3 लोगों को हिरासत में लेकर शान्ति भंग में चालान करके अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लिया लेकिन घायल पक्ष अब भी भय एवं दहशत के साये में जी रहा है। घटना के दो दिन बीतने के बाद भी अभी तक हमलावरों के खिलाफ मुकदमा न लिखा जाना जहां विपक्षियों का मन बढ़ा रहा है, वहीं घायल पक्ष न्याय के लिये भटक रहा है। वैसे घायल पक्ष ने दीपचन्द मौर्य पुत्र स्व. कान्ता प्रसाद मौर्य, विकास मौर्य व विशाल मौर्य पुत्रगण पप्पू मौर्य, सत्यम मौर्य पुत्र दीपचन्द मौर्य और आदर्श मौर्य पुत्र अजय मौर्य निवासी खानपुर बाजार थाना सरायख्वाजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिये थाना पुलिस को लिखित रूप से अवगत करा दिया है।

Related

news 5457597220279020114

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item