मार पीट की घटनाओं में दर्जनों चोटिल

 जौनपुर। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मारपीट के दौरान दर्जनों लोग घायल हो गये। शाहगंज कस्बे के डिहवा भादी गांव में मंगलवार की दोपहर सड़क पर होली के मौके पर डांस के दौरान उधर से गुजर रहे एक युवक की मनबढ़ों ने पिटाई कर दी। जिसका विरोध करने पर जमकर लाठी डंडा व ईंट पत्थर चला। घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिसमें तीन की हालत गंभीर है। मारपीट की घटना के बाद एक पक्ष के लोगों ने उक्त युवक के घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की। डिहवा भादी गांव में   होली के मौके पर कुछ लोग सड़क पर डांस कर रहे थे। इस दौरान मोटरसाइकिल लेकर एक वर्ग विशेष का युवक गुजर रहा था। वह सड़क पर भीड़ देखकर बाइक का हार्न बजाने लगा। इसी बात को लेकर मनबढ़ युवकों ने उसकी पिटाई कर दिया। देखते ही देखते दो पक्ष के लोगों में जमकर मारपीट होने लगी। घटना में रूस्तम (30), खालिद (42), मो. अहमद (20), मुमताज (80), अरशद (40) व यहिया (50) गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें मुमताज, अरशद, यहिया की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। तनावपूर्ण स्थिति देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात हैं।
उधर जफराबाद थाना क्षेत्र के मोथहा गॉव में होली की शाम को मटका फोड़ने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। जिसमे पांच लोग  घायल हो गये। होली के मौके पर गॉव के लोगों ने मटका फोड़ने की प्रतियोगिता रखा हुआ था। मटका फोड़ने के दौरान दो पक्षों के युवकों विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की देखते ही देखते लाठी डंडे चलने लगे। जिसमें एक पक्ष के अंकित कुमार निषाद 21 वर्ष, कैलाश निषाद 45 वर्ष तथा दूसरे पक्ष के मुन्नीलाल निषाद 42 वर्ष, आशीष निषाद 18 वर्ष, हरिलाल निषाद 50 वर्ष घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

Related

news 2286982286189432048

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item