अधेड़ दम्पति को अनियंत्रित बस ने उड़ाया, मौत
https://www.shirazehind.com/2020/03/blog-post_142.html
नशे की हालत मे लहराते हुए बस को चला रहा था चालक
(जौनपुर। जलालपुर -थानागद्दी सड़क मार्ग पर नेवादा गांव के पास मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे एक प्राईवेट बस की चपेट मे आने से अधेड़ दम्पत्ति की मौत हो गई।मृतकों की शिनाख्त परिजनों के जिलाअस्पताल पहुँचने पर काफी देर बाद राजकुमार (55) और उनकी पत्नी मनपत्ती देवी (50) निवासी मझगवां कला थाना क्षेत्र जलालपुर के रुप मे हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक राजकुमार अपनी पत्नी के साथ गुतवन ( सीतमसराय) गांव मे अपने किसी रिश्तेदारी से होने के बाद वापस घर लौट रहा था।
जलालपुर चौराहा पर होली की वजह से जब उन्हें कोई वाहन नहीं मिला तब वहां से करीब 5 किमी० दूर अपने गांव के लिए पैदल ही निकल दिये।जैसे ही वे नेवादा गांव की अनुसूचित जाति की बस्ती के पास पहुँचे कि पीछे से आयी एक अनियंत्रित बस ने उन्हें उड़ा दिया । बस ने इतना तेज टक्कर मारा था कि दोनों बांयी तरफ काफी दूर खंदक में जा गिरे।इसके बाद वहाँ जुटे आसपास के लोगों ने फोनकर पुलिस और एम्बुलेंस को बुलाया।फिर दोनों को एम्बुलेंस से क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहटी ले जाया गया।वहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पुलिस के साथ एम्बुलेंस से जिलाअस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।पीएचसी रेहटी के चिकित्सक डा० अंकित श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों की हालत यहां पहुँचने पर बहुत नाजुक थी और उनकी पल्स बहुत धीमी चल रही थी।उन्हें तुरंत रेफर कर दिया गया।पति-पत्नी की कुछ ही देर बाद उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस लहराते हुए बहुत तेज रफ्तार से थानागद्दी की तरफ जा रही थी। सड़क मार्ग पर दोनों अपनी बायीं पटरी से पूरब दिशा में पैदल ही जा रहे थे ,तभी पीछे से महादेव लिखी हुई एक बस आयी और दोनों को इतना जोरदार टक्कर मार दिया कि दोनों दूर बांयी तरफ खंदक में जा गिरे।उधर दुर्घटना को देखते ही लोगों ने पथराव कर बस को रोकना चाहा किन्तु चालक वहाँ से थानागद्दी की तरफ बस को लेकर भाग निकला।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस में आठ-दस लोग सवार थे,जो चलते राहगीरों को बस के अन्दर से शराब की खाली बोतलों से मार रहे थे जिसमे बाईक सवार समेत अन्य दो-तीन राहगीर चोटिल भी हुए।पुलिस बस और उसके चालक की तलाश में जुटी हुई है।
(जौनपुर। जलालपुर -थानागद्दी सड़क मार्ग पर नेवादा गांव के पास मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे एक प्राईवेट बस की चपेट मे आने से अधेड़ दम्पत्ति की मौत हो गई।मृतकों की शिनाख्त परिजनों के जिलाअस्पताल पहुँचने पर काफी देर बाद राजकुमार (55) और उनकी पत्नी मनपत्ती देवी (50) निवासी मझगवां कला थाना क्षेत्र जलालपुर के रुप मे हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक राजकुमार अपनी पत्नी के साथ गुतवन ( सीतमसराय) गांव मे अपने किसी रिश्तेदारी से होने के बाद वापस घर लौट रहा था।
जलालपुर चौराहा पर होली की वजह से जब उन्हें कोई वाहन नहीं मिला तब वहां से करीब 5 किमी० दूर अपने गांव के लिए पैदल ही निकल दिये।जैसे ही वे नेवादा गांव की अनुसूचित जाति की बस्ती के पास पहुँचे कि पीछे से आयी एक अनियंत्रित बस ने उन्हें उड़ा दिया । बस ने इतना तेज टक्कर मारा था कि दोनों बांयी तरफ काफी दूर खंदक में जा गिरे।इसके बाद वहाँ जुटे आसपास के लोगों ने फोनकर पुलिस और एम्बुलेंस को बुलाया।फिर दोनों को एम्बुलेंस से क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहटी ले जाया गया।वहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पुलिस के साथ एम्बुलेंस से जिलाअस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।पीएचसी रेहटी के चिकित्सक डा० अंकित श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों की हालत यहां पहुँचने पर बहुत नाजुक थी और उनकी पल्स बहुत धीमी चल रही थी।उन्हें तुरंत रेफर कर दिया गया।पति-पत्नी की कुछ ही देर बाद उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस लहराते हुए बहुत तेज रफ्तार से थानागद्दी की तरफ जा रही थी। सड़क मार्ग पर दोनों अपनी बायीं पटरी से पूरब दिशा में पैदल ही जा रहे थे ,तभी पीछे से महादेव लिखी हुई एक बस आयी और दोनों को इतना जोरदार टक्कर मार दिया कि दोनों दूर बांयी तरफ खंदक में जा गिरे।उधर दुर्घटना को देखते ही लोगों ने पथराव कर बस को रोकना चाहा किन्तु चालक वहाँ से थानागद्दी की तरफ बस को लेकर भाग निकला।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस में आठ-दस लोग सवार थे,जो चलते राहगीरों को बस के अन्दर से शराब की खाली बोतलों से मार रहे थे जिसमे बाईक सवार समेत अन्य दो-तीन राहगीर चोटिल भी हुए।पुलिस बस और उसके चालक की तलाश में जुटी हुई है।