सांस्कृतिक पहचान है कुश्ती: जगदीश राय
https://www.shirazehind.com/2020/03/blog-post_116.html
जौनपुर । मुफ्तीगंज ब्लाक के विझवार सारंग गांव में गड़वार वीर बाबा मंदिर परिसर में आयोजित कुश्ती दंगल का शुभारम्भ पूर्व मंत्री जगदीश राय ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों से आये दर्जनों पहलवानों ने दमखम दिखाया। दंगल में आशीष केराकत ने शौरभ धर्मापुर को आसमान दिखाकर वाहवाही लूटी। रवि गड़वारे वीर -सोनू एकौनी, विशाल भुजारी -अभिषेक एकौनी, गोलू धर्मापुर - विनय सतमेसरा सुरेन्द्र यादव -गोरखपुर राजबहादुर यादव सतमेसरा की कुश्ती बराबरी पर छूटी। क्षेत्र के गोलू गड़वारे वीर ने मुलायम गोविंदपुर को पटखनी दी। हजारों क्षेत्रीय लोगों ने कुश्ती का जमकर लुफ्त उठाया। इस मौके पर रंगेश्वर नाथ तिवारी, ऋषि यादव, सुधीर तिवारी, रामनेत यादव, धरणीधर उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।